Ram Mandir ka Nirmaan का शुभारंभ करेंगे PM मोदी जी
Ram Mandir ka Nirmaan का शुभारंभ करेंगे PM मोदी जी, लगभग 500 वर्षों की तपश्या के पुन्य का फल प्राप्त होने में अब कोई विलम्ब नहीं. जय श्रीराम.
आज मन बहुत प्रसन्न है ईश्वर का शासन बड़ा अद्भुत है. उसकी लीला उसकी माया का कोई आरपार नहीं जान सकता. कितनी विचित्र घटना है, की सनातन धर्म का पालन करने वाले देश में प्रभु श्रीराम 500 वर्षों तक बेघर द्वार रहे . . . . . . !!!
भविष्य में आज से सेकड़ों वर्षों बाद जब जब प्रभु नाम पर चर्चा होगी तो इन बीते वर्षों को भी प्रभु श्री राम के बेघर-बार वास के रूप में याद किया जायेगा.
मन व्यथित हो जाता है . . . . . . . ये सोच करके, . . . . . . कि ये उसी भारतवर्ष के इतिहास का कालखंड है जहाँ ईश्वर को 500 वर्ष का घर निकाला रहा. . . . . . . !!!
प्रश्नों की अनंत श्रृंखला मष्तिष्क में उमड़ -घुमड़ने लगती है. . . . . हे मर्यादा की मूर्ति . . . . . क्यों ऐसा आदर्श स्थापित किया . . . . . जिसने जीते जी 14 वर्ष का बनवास कराया और युगों युगों बाद भी 500 वर्षों का "बेघरवास " करवाया.
धन्य है प्रभु आपकी लीला . . . . . हजारों-हजारों करके लाखों लोग 500 वर्षों तक संघर्ष करते रहे तब जाकर. . . . . . . अब वह शुभ घडी आने वाली है जब . . . . . आपके भवन रूपी मंदिर का शिलान्यास, आपके दिव्य सेवक नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के कर कमलों से होगा.
पूरी त्रिलोकी उस पुन्य घडी का बेसब्री से इन्तजार कर रही है. . . . . . जय श्रीराम.
और पढें:- जीवनोत्कर्ष प्रेरणा
प्रभु श्रीराम जी का मंदिर |
Ram Mandir ka Nirmaan का शुभारंभ करेंगे PM मोदी जी
आंखे बंद करूँ या खोलूं, मुझको दर्शन दे देना .
मुझको दर्शन दे देना, प्रभु मुझे दर्शन डे देना.
आंखे बंद करूँ या खोलूं, मुझको दर्शन दे देना .
जय श्री राम
श्री रामचन्द्र कृपालु भजमन, हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख, कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि, नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि, नोमि जनक सुतावरं ॥२॥
भजु दीनबन्धु दिनेश दानव, दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल, चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥
शिर मुकुट कुंडल तिलक, चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर, संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥
इति वदति तुलसीदास शंकर, शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु, कामादि खलदल गंजनं ॥५॥
मन जाहि राच्यो मिलहि सो, वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील, स्नेह जानत रावरो ॥६॥
एहि भांति गौरी असीस सुन सिय, सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि, मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥
नव कंज लोचन कंज मुख, कर कंज पद कंजारुणं ॥१॥
कन्दर्प अगणित अमित छवि, नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि, नोमि जनक सुतावरं ॥२॥
भजु दीनबन्धु दिनेश दानव, दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल, चन्द दशरथ नन्दनं ॥३॥
शिर मुकुट कुंडल तिलक, चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर, संग्राम जित खरदूषणं ॥४॥
इति वदति तुलसीदास शंकर, शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु, कामादि खलदल गंजनं ॥५॥
मन जाहि राच्यो मिलहि सो, वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील, स्नेह जानत रावरो ॥६॥
एहि भांति गौरी असीस सुन सिय, सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि, मुदित मन मन्दिर चली ॥७॥
जानी गौरी अनुकूल सिय, हिय हरषु न जाइ कहि ।
मंजुल मंगल मूल वाम, अङ्ग फरकन लगे।
मंजुल मंगल मूल वाम, अङ्ग फरकन लगे।
गोस्वामी तुलसीदास रचित प्रभु श्रीराम वंदना
भविष्य में आज से सेकड़ों वर्षों बाद जब जब प्रभु नाम पर चर्चा होगी तो इन बीते वर्षों को भी प्रभु श्री राम के बेघर-बार वास के रूप में याद किया जायेगा.
मन व्यथित हो जाता है . . . . . . . ये सोच करके, . . . . . . कि ये उसी भारतवर्ष के इतिहास का कालखंड है जहाँ ईश्वर को 500 वर्ष का घर निकाला रहा. . . . . . . !!!
प्रश्नों की अनंत श्रृंखला मष्तिष्क में उमड़ -घुमड़ने लगती है. . . . . हे मर्यादा की मूर्ति . . . . . क्यों ऐसा आदर्श स्थापित किया . . . . . जिसने जीते जी 14 वर्ष का बनवास कराया और युगों युगों बाद भी 500 वर्षों का "बेघरवास " करवाया.
धन्य है प्रभु आपकी लीला . . . . . हजारों-हजारों करके लाखों लोग 500 वर्षों तक संघर्ष करते रहे तब जाकर. . . . . . . अब वह शुभ घडी आने वाली है जब . . . . . आपके भवन रूपी मंदिर का शिलान्यास, आपके दिव्य सेवक नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के कर कमलों से होगा.
पूरी त्रिलोकी उस पुन्य घडी का बेसब्री से इन्तजार कर रही है. . . . . . जय श्रीराम.
और पढें:- जीवनोत्कर्ष प्रेरणा
इस खुश-खबरी के सांथ कि भगवान श्री Ram Mandir ke Nirmaan का शुभारंभ प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आगामी 3 या 5 अगस्त को होगा, तब तक के लिए जय श्रीराम.
अपडेट:- प्रधानमन्त्री जी के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने की पुष्टि के बाद से ही अयोध्या जी में ही नहीं अपितु पुरे देश व प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई हैं. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट हर गतिविधि की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के कार्यालय को दे रहा है. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के हवाले से बताया गया है की भूमि पूजन का कार्य 3 दिनों तक चलेगा. जो 3 अगस्त को भूमि पूजन व भगवान गणेश के पूजन से आरम्भ होकर, दुसरे दिन 4 अगस्त को रामार्चन का कार्यक्रम रहेगा और तीसरे दिन 5 अगस्त को माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी श्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगें.
अपडेट:- प्रधानमन्त्री जी के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित होने की पुष्टि के बाद से ही अयोध्या जी में ही नहीं अपितु पुरे देश व प्रदेश में सरगर्मी तेज हो गई हैं. राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट हर गतिविधि की जानकारी
मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी के कार्यालय को दे रहा है. ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के हवाले से बताया गया है की भूमि पूजन का कार्य 3 दिनों तक चलेगा. जो 3 अगस्त को भूमि पूजन व भगवान गणेश के पूजन से आरम्भ होकर, दुसरे दिन 4 अगस्त को रामार्चन का कार्यक्रम रहेगा और तीसरे दिन 5 अगस्त को माननीय प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र मोदी जी श्री राम मंदिर की आधारशिला रखेंगें.
श्रीमन नारायण, नारायण, हरी-हरी; भजमन नारायण नारायण हरी-हरी
Labels: Jivanotkarsh Prerna
0 Comments:
Post a Comment
I will appreciate it if you tell me a few words about my post.
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home